पेठा व्यापारी के साढ़े चार लाख रूपए चोरी:लोडिंग वाहन से बैग उठा ले गया चोर, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

शिवपुरी के पिछोर कस्बे में एक पेठा व्यापारी के लोडिंग वाहन से साढ़े चार लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई हैं। चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दतिया के रहने वाले व्यापारी नरेंद्र गुप्ता शनिवार को लोडिंग वाहन में पेठा भरकर पिछोर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पिछोर के दुकानदारों से पुराना भुगतान भी लिया था। इसके बाद व्यापारी ने चार बजे लोडिंग वाहन ढांक बंगाला के सामने खड़ी कर दी थी। इस दौरान व्यापारी का पैसों से भरा बैग लोडिंग वाहन की सीट पर छोड़ दिया था। तभी एक अज्ञात चोर आया और लोडिंग में रखे पैसों के भरे बैग को चुराकर ले गया। व्यापारी नरेंद्र के मुताबिक बैग में साढ़े चार लाख रुपए थे। जिन्हें चोर चुरा ले गया। शिकायत के बाद पिछोर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

पेठा व्यापारी के साढ़े चार लाख रूपए चोरी:लोडिंग वाहन से बैग उठा ले गया चोर, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
शिवपुरी के पिछोर कस्बे में एक पेठा व्यापारी के लोडिंग वाहन से साढ़े चार लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई हैं। चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दतिया के रहने वाले व्यापारी नरेंद्र गुप्ता शनिवार को लोडिंग वाहन में पेठा भरकर पिछोर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पिछोर के दुकानदारों से पुराना भुगतान भी लिया था। इसके बाद व्यापारी ने चार बजे लोडिंग वाहन ढांक बंगाला के सामने खड़ी कर दी थी। इस दौरान व्यापारी का पैसों से भरा बैग लोडिंग वाहन की सीट पर छोड़ दिया था। तभी एक अज्ञात चोर आया और लोडिंग में रखे पैसों के भरे बैग को चुराकर ले गया। व्यापारी नरेंद्र के मुताबिक बैग में साढ़े चार लाख रुपए थे। जिन्हें चोर चुरा ले गया। शिकायत के बाद पिछोर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।