कटनी में चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर राख:चेकिंग पॉइंट पर धुआं देख ड्राइवर समेत तीन लोगों ने भागकर बचाई जान
कटनी के माधवनगर गेट पर एक चलती हुंडई कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय माधवनगर गेट पर पुलिस त्योहार को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हुंडई कार (एमपी 18 सी 7533) वहां पहुंची। कार ड्राइवर उतरकर चेकिंग स्टाफ के पास आया और मदद मांगी। उसने बताया कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है। जैसे ही स्टाफ कार की तरफ बढ़ा, गाड़ी में आग लग गई। कार से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। यातायात थाने के सूबेदार संजीव रावत ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने तक जलकर खाक हुई कार घटना की जानकारी मिलते ही यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय और माधवनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Thu, 13 Mar 2025 06:28:15 +0000
धार मंडी में 14 से 16 मार्च तक नीलामी बंद:एक दिन में 15 हजार बोरी गेहूं की आवक; तीन दिनों में 45 हजार बोरियां पहुंचीं
धार कृषि उपज मंडी में इन दिनों किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सरकारी खरीद शुरू न होने के बावजूद व्यापारी किसानों को गेहूं के अच्छे दाम दे रहे हैं। मंडी प्रशासन ने किसानों को सूचित किया है कि14 मार्च से तीन दिन तक नीलामी बंद रहेगी। 14 मार्च को धुलेंडी, 15 मार्च को जवारा त्योहार और 16 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के कारण मंडी में कोई कारोबार नहीं होगा। 30 हजार 984 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचा भाव जानकारी के अनुसार गेहूं का मॉडल भाव 2 हजार 730 रुपए है। अधिकतम भाव 30 हजार 984 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। डालर चना 9 हजार 355 रुपए और देसी चना 5 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है। तीन दिन में 45 हजार बोरियां मंडी पहुंची ए ग्रेड की धार कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक तेजी से बढ़ी है। पहले छह-सात हजार बोरियां आ रही थीं। अब ये संख्या बढ़कर 15 हजार तक पहुंच गई है। पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो 12 मार्च को 15 हजार 151 बोरी, 11 मार्च को 13 हजार 436 बोरी और 10 मार्च को 14 हजार 688 बोरी गेहूं की आवक हुई। कुल मिलाकर तीन दिन में 45 हजार बोरियां मंडी में पहुंची हैं।
Thu, 13 Mar 2025 06:28:07 +0000
शाजापुर में वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:एक घायल, बुमतलाई माता मंदिर के पास हुआ हादसा
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के बुमतलाई माता मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में रमेश पिता बद्रीलाल निवासी गिरवर घायल हो गए। उनके घुटने में चोट आई है। हादसा बुधवार रात तकरीबन 9 बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल बैजनाथ सिंह और पायलट राजेश बरेठा ने घायल रमेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल चौकी के भगवान दास बैरागी ने बताया कि घायल युवक का प्राथमिक उपचार शाजापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। युवक के बयान के बाद मामले की जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी।
Thu, 13 Mar 2025 06:27:15 +0000
बड़वानी में नाले का पानी पीने से 6 बच्चे बीमार:उल्टी-दस्त से 3 की हालत बिगड़ी; इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम मनकुई में 6 बच्चे बीमार हो गए हैं। मापती फलिया के इन बच्चों को मंगलवार को पानसेमल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार बच्चों में शंकर (8), सुमन (6), मंगिता (8), आशा (6), प्रियंका (6) और अरुण (7) शामिल हैं। सोमवार रात 8 बजे बच्चों की तबीयत बिगड़ी। गाड़ी नहीं मिलने के कारण उन्हें रात में अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। डॉक्टर सीताराम सोलंकी ने अपनी टीम के साथ बच्चों का प्राथमिक उपचार किया। प्रियंका, आशा और शंकर की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इन तीनों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नाले का रुका पानी पीने से तबीयत बिगड़ी परिजनों के मुताबिक बच्चे रविवार दोपहर पाटी ब्लॉक के ग्राम वाटलाबेड़ा में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। रास्ते में उन्होंने नाले का रुका हुआ पानी पिया। इसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। बीएमओ डॉ. अमृत बमनका की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने भी बीएमओ से चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली।
Wed, 12 Mar 2025 06:30:39 +0000
सीहोर में 15 मार्च को महादेव की होली:चमत्कारेश्वर मंदिर से निकलेगा चल समारोह; गुलाल और फूलों से होगा स्वागत
सीहोर में 15 मार्च (शनिवार को) महादेव की होली का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से चल समारोह शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगा। इस आयोजन में देशभर से भक्त और हुरियारे शामिल होंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि गमी की होली के बाद दूसरे दिन सबसे पहले महादेव के साथ होली खेलनी चाहिए। भगवान को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर और सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। पंडित मिश्रा भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। गुलाल उड़ाने वाली मशीनें मुख्य आकर्षण समिति के प्रमुख पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा के अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम में नृत्य मंडलियां, गुलाल उड़ाने वाली मशीनें और कई आकर्षण होंगे। पानी का प्रयोग न करने की अपील विट्ठलेश सेवा समिति और छावनी उत्सव समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि बाहर से आने वाले भक्तों का स्वागत केवल गुलाल और फूलों से करें, पानी का प्रयोग न करें।
Wed, 12 Mar 2025 06:30:39 +0000
किसानों को 7 दिन में बनवाना होगा ऑनलाइन बिल:गेहूं उपार्जन की नई तिथियां जारी; 15 मार्च से 5 मई तक होगी खरीद
सीहोर में शासन ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की नई नीति जारी की है। पहले उपार्जन 1 मार्च से 18 अप्रैल तक होना था। अब इसे संशोधित कर 15 मार्च से 5 मई तक कर दिया गया है। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश के अनुसार, उपार्जन केंद्र सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। किसानों को शाम 6 बजे तक तौल पर्ची जारी की जाएगी। गेहूं की खरीद एफएक्यू मानकों के अनुसार की जाएगी। किसानों के लिए जरुरी निर्देश- - स्लॉट बुकिंग के बाद 7 दिन के अंदर फसल बेचकर ऑनलाइन बिल बनवाना अनिवार्य है - केवल ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वाले किसानों से ही फसल खरीदी जाएगी - प्रत्येक बोरे में 50 किलो गेहूं और 580 ग्राम नए जूट के बोरे का वजन मान्य होगा - भुगतान किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा 'आधार, बैंक खाता और मोबाइल नंबर रखें अपडेट' उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खरीद किसान और केंद्र प्रभारी के आधार ई-केवाईसी सत्यापन के बाद ही की जाएगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपना आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर अपडेट रखें।
Wed, 12 Mar 2025 06:30:39 +0000
परिदों की 5 नई प्रजातियां का एसटीआर में आशियाना:बाघों के घर में पहली बार दिखे कश्मीरी फ्लाईकैचर, मैलार्ड समेत 5 पक्षी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ रही हैं। प्रवासी पक्षियों ने भी एसटीआर को अपना आशियाना बना लिया। प्रवासी पक्षियों की ऐसी 5 नई रहस्यमयी प्रजातियां सातवें पक्षी सर्वे में सामने आई है, जो यहां पहले कभी नहीं देखी गई। 9 मार्च से जारी पक्षी सर्वे का मंगलवार को समापन हुआ। एसटीआर प्रबंधन ने देर रात सर्वे के प्रारंभिक आंकड़े जारी किए। प्रारंभिक रूप से 11 प्रदेशों से आएं विशेषज्ञों ने पक्षियों की 260 प्रजातियों की पहचान की गई है। जानकारी के मुताबिक सर्वे में शामिल विशेषज्ञों ने रोजाना सुबह, शाम 2-3 घंटे तक अपने-अपने क्षेत्र के जंगल, नदियों किनारे और पेड़ों पर बैठे पक्षियों के फोटो लिए गए। विशेषज्ञों को एसटीआर के जंगल में पहली बार हार्ट स्पॉटेड वुडपेकर, कश्मीरी फ्लाईकैचर, व्हाइट चीक्ड बारबेट, मैलार्ड, रेड हेडेड वल्चर (एसियन किंग वल्चर) के पक्षी दिखाई दिए हैं। एसटीआर पार्क प्रबंधन इसकी सटीक पहचान करने के लिए वाइल्ड लाइफ के पक्षी विशेषज्ञों को पक्षियों के फोटो और अन्य साक्ष्य भेजेगा। एसटीआर डायरेक्टर पूजा नागले ने बताया सर्वे में विशेषज्ञों ने 260 प्रजातियों के पक्षियों के फोटो निकाले हैं। जिसमें 5 पक्षियों की प्रजाति पहली बार एसटीआर सर्वे में मिली है। सर्वे पूर्ण होने के बाद विशेषज्ञों की अलग-अलग टीमें अपना डेटा दे रही हैं। इसका अंतिम मिलान आज बुधवार से होगा। जिसके बाद पक्षियों और प्रजातियों की संख्या बढ़ सकती है। सर्वे में पक्षी विशेषज्ञ, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी रहे शामिल एसटीआर और वाइल्ड वरियर संस्था के जरिए किए गए सातवें सर्वे में 11 प्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, दिल्ली के 76 प्रतिभागी व 8 स्थानीय प्रकृति गाइड ने हिस्सा लिया। जिनमें रिसर्चर, नैच्युरलिस्ट के साथ कई डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी भी पक्षियों के पहचान करने शामिल हुए। जंगल में बनाए गए 38 कैंपों में रहकर इन लोगों ने सर्वे किया। एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर नागले की मौजूदगी में सर्वे में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
Wed, 12 Mar 2025 06:30:38 +0000
अनूपपुर विधायक ने रखी विकास कार्यों की मांग:थाना, तहसील कार्यालय से लेकर स्टेडियम तक की सुविधाओं की जरूरत बताई
मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं। अनूपपुर जिले में बजट 2025 को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। बजट को लेकर अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने जिले के लिए कई मांगें रखी हैं। विधायक सिंह ने कोतवाली थाना और महिला थाना के लिए नए भवन की मांग की है। उन्होंने यातायात विभाग के लिए भी नया भवन मांगा है। फुनगा पुलिस चौकी और भालूमाडा थाने की बाउंड्री वॉल के निर्माण की भी मांग की गई है। पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना की मांग विकास कार्यों की सूची में पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना भी शामिल है। जैतहरी जनपद के 23 ग्राम पंचायतों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ओपन जिम और स्टेडियम की मांग भी की गई है। मोहन यादव सरकार के इस बजट से जिले में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। विधायक की इन मांगों से जिले में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हो सकता है।
Wed, 12 Mar 2025 06:30:37 +0000
गुना में सड़क हादसे में स्टूडेंट की मौत:ख्यावदा चौराहे से मैच देखकर घर लौट रहा था; आज था 10वीं बोर्ड का एग्जाम
गुना के कैंट इलाके में रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ख्यावदा चौराहे पर क्रिकेट मैच देखकर वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कैंट इलाके में रहने वाला विक्की लोधी(18) पुत्र प्राण सिंह कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा था। उसके पेपर चल रहे थे। वह प्राइवेट एग्जाम दे रहा। आज सोमवार को उसका पेपर था। रविवार रात शहर के ख्यावदा चौराहे पर भारत न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। सैकड़ों की संख्या में युवक रविवार को यहां मैच देखने के लिए पहुंचे थे। रात 10 बजे तक वहां युवाओं ने मैच देखा और जीत का जश्न मनाया। विक्की भी यहीं अपने दोस्त के साथ मैच देखने आया था। मैच देखने के बाद रात लगभग 10:30 बजे वह बाइक से वापस अपने घर कैंट लौट रहा था। इसी दौरान कैंट चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
Mon, 10 Mar 2025 06:42:19 +0000
बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुसी अनियंत्रित बस:सिंगरौली में बाहर बैठी महिला को कुचला, मौत, यात्री बचे; चालक फरार
सिंगरौली जिले में रविवार सुबह करीब 10.30 बजे एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे बने बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। हादसे में बस ने घर के सामने बैठी महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। बस को जब्त में लिया है। बस के अंदर बैठे 15-16 यात्री बच गए हैं। घटना सरई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस ने घर के बाहर बैठी महिला को रौंदा दरअसल, रविवार को एक यात्री बस करीब 15-16 यात्रियों को बैठाकर बैढन से सरई की ओर जा रही थी। अचानक सरई रेलवे क्रॉसिंग के पास बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर घर के अंदर घुस गई। बाउंड्री वॉल के अंदर बैठी सावित्री जायसवाल (38) को बस ने कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना में बस के अंदर सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई। हालांकि, यात्री अपने घर पर चले गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक मौके से फरार है। घटना के बाद से मृतका सावित्री जायसवाल के परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, प्रिया बस सर्विस की बस जिला मुख्यालय बैढ़न से सरई आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग से पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घर की बाउंड्री के अंदर बैठी सुमित्रा को बस ने कुचल दिया।
Mon, 10 Mar 2025 06:42:18 +0000