सीहोर में 15 मार्च को महादेव की होली:चमत्कारेश्वर मंदिर से निकलेगा चल समारोह; गुलाल और फूलों से होगा स्वागत

सीहोर में 15 मार्च (शनिवार को) महादेव की होली का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से चल समारोह शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगा। इस आयोजन में देशभर से भक्त और हुरियारे शामिल होंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि गमी की होली के बाद दूसरे दिन सबसे पहले महादेव के साथ होली खेलनी चाहिए। भगवान को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर और सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। पंडित मिश्रा भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। गुलाल उड़ाने वाली मशीनें मुख्य आकर्षण समिति के प्रमुख पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा के अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम में नृत्य मंडलियां, गुलाल उड़ाने वाली मशीनें और कई आकर्षण होंगे। पानी का प्रयोग न करने की अपील विट्ठलेश सेवा समिति और छावनी उत्सव समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि बाहर से आने वाले भक्तों का स्वागत केवल गुलाल और फूलों से करें, पानी का प्रयोग न करें।

सीहोर में 15 मार्च को महादेव की होली:चमत्कारेश्वर मंदिर से निकलेगा चल समारोह; गुलाल और फूलों से होगा स्वागत
सीहोर में 15 मार्च (शनिवार को) महादेव की होली का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से चल समारोह शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगा। इस आयोजन में देशभर से भक्त और हुरियारे शामिल होंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि गमी की होली के बाद दूसरे दिन सबसे पहले महादेव के साथ होली खेलनी चाहिए। भगवान को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर और सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। पंडित मिश्रा भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। गुलाल उड़ाने वाली मशीनें मुख्य आकर्षण समिति के प्रमुख पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा के अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम में नृत्य मंडलियां, गुलाल उड़ाने वाली मशीनें और कई आकर्षण होंगे। पानी का प्रयोग न करने की अपील विट्ठलेश सेवा समिति और छावनी उत्सव समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि बाहर से आने वाले भक्तों का स्वागत केवल गुलाल और फूलों से करें, पानी का प्रयोग न करें।