ब्रोकर की हत्या में संदिग्ध का सीसीटीवी आया सामने:पैदल बैग लेकर जाते हुए दिखा, दो दिन से साथ में घूम रहा था
ब्रोकर की हत्या में संदिग्ध का सीसीटीवी आया सामने:पैदल बैग लेकर जाते हुए दिखा, दो दिन से साथ में घूम रहा था
इंदौर के एरोड्रम इलाके में बुधवार सुबह ब्रोकर का शव घर में पड़ा मिला। परिवार ने पहले इसे हार्ट अटैक से मौत माना, लेकिन देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। नीली टी-शर्ट में संदिग्ध, दो दिन से था साथ हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध नीली टी-शर्ट में घर के पास से निकलता हुआ दिखा। यह संदिग्ध पिछले दो दिनों से मृतक के साथ ही घूम रहा था। पुलिस की टीम रातभर उसकी तलाश में जुटी रही। सीसीटीवी में दिखा आरोपी, पुलिस को सुराग मिला एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, मृतक सचिन चोपड़ा कालानी नगर का रहने वाला था। टीआई तरुण भाटी की टीम को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें एक संदिग्ध की पहचान हुई। परिवार के मुताबिक, यह शख्स पिछले दो दिन से सचिन के साथ ही था। फुटेज में वह बुधवार सुबह सचिन के घर की तरफ से बाहर जाता दिखा। पुलिस को शक है कि रात में वह सचिन के साथ ही रुका था और किसी विवाद के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पत्नी से अलग रहता था सचिन, मां ने जमाई को दी थी सूचना पुलिस के मुताबिक, सचिन की मां अंगूरबाला ने बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रहता था और पांच साल का बेटा उसके साथ ही था। उसने प्रेम विवाह किया था। बुधवार सुबह जब सचिन देर तक नहीं जागा तो उसकी मां ने दामाद राकेश शाह को फोन कर बुलाया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में ही गला घोंटने से मौत की आशंका जताई थी। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।
इंदौर के एरोड्रम इलाके में बुधवार सुबह ब्रोकर का शव घर में पड़ा मिला। परिवार ने पहले इसे हार्ट अटैक से मौत माना, लेकिन देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। नीली टी-शर्ट में संदिग्ध, दो दिन से था साथ हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध नीली टी-शर्ट में घर के पास से निकलता हुआ दिखा। यह संदिग्ध पिछले दो दिनों से मृतक के साथ ही घूम रहा था। पुलिस की टीम रातभर उसकी तलाश में जुटी रही। सीसीटीवी में दिखा आरोपी, पुलिस को सुराग मिला एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, मृतक सचिन चोपड़ा कालानी नगर का रहने वाला था। टीआई तरुण भाटी की टीम को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें एक संदिग्ध की पहचान हुई। परिवार के मुताबिक, यह शख्स पिछले दो दिन से सचिन के साथ ही था। फुटेज में वह बुधवार सुबह सचिन के घर की तरफ से बाहर जाता दिखा। पुलिस को शक है कि रात में वह सचिन के साथ ही रुका था और किसी विवाद के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पत्नी से अलग रहता था सचिन, मां ने जमाई को दी थी सूचना पुलिस के मुताबिक, सचिन की मां अंगूरबाला ने बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रहता था और पांच साल का बेटा उसके साथ ही था। उसने प्रेम विवाह किया था। बुधवार सुबह जब सचिन देर तक नहीं जागा तो उसकी मां ने दामाद राकेश शाह को फोन कर बुलाया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में ही गला घोंटने से मौत की आशंका जताई थी। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।