विक्षिप्त महिला के पास मिला एक साल का मासूम:पुलिस जुटी बच्चे के परिवार की तलाश में, वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया

भिंड के गोरमी कस्बे में एक मानसिक दिव्यांग महिला के पास एक साल के बच्चे को देख पुलिस हैरान हो गई। पुलिस जांच में पाया गया कि यह महिला का बच्चा नहीं है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बच्चा महिला के पास कैसे आया। मुरैना जिले के अंबाह कस्बे की रहने वाली 32 वर्षीय वंदना ठाकुर, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला की शादी गोरमी में हुई थी। मानसिक स्थिति ठीक न होने से वो ससुराल व मायके एक भी जगह नहीं रहती है। वो, गोरमी में सड़कों पर भटकती रहती है। पुलिस को जानकारी मिली कि वंदना के साथ जो बच्चा है, वह उसका अपना नहीं है। पूछताछ के दौरान महिला ने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिए और हर बार अलग-अलग इलाकों की जानकारी बताई। पुलिस ने सोमवार को भिंड के वन स्टॉप सेंटर पर महिला और बच्चे को अस्थायी रूप से रखा है। महिला के हाथ पर ‘श्याम’ नाम का टैटू गुदा हुआ है, और बच्चा सर्दियों के गर्म कपड़े पहने हुए है। गोरमी पुलिस बच्चे के असली माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है। विवेचक मनोज कपासिया ने बताया कि बच्चे की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य पुलिस थानों में सूचना भेजी जा रही है।

विक्षिप्त महिला के पास मिला एक साल का मासूम:पुलिस जुटी बच्चे के परिवार की तलाश में, वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया
भिंड के गोरमी कस्बे में एक मानसिक दिव्यांग महिला के पास एक साल के बच्चे को देख पुलिस हैरान हो गई। पुलिस जांच में पाया गया कि यह महिला का बच्चा नहीं है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बच्चा महिला के पास कैसे आया। मुरैना जिले के अंबाह कस्बे की रहने वाली 32 वर्षीय वंदना ठाकुर, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला की शादी गोरमी में हुई थी। मानसिक स्थिति ठीक न होने से वो ससुराल व मायके एक भी जगह नहीं रहती है। वो, गोरमी में सड़कों पर भटकती रहती है। पुलिस को जानकारी मिली कि वंदना के साथ जो बच्चा है, वह उसका अपना नहीं है। पूछताछ के दौरान महिला ने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिए और हर बार अलग-अलग इलाकों की जानकारी बताई। पुलिस ने सोमवार को भिंड के वन स्टॉप सेंटर पर महिला और बच्चे को अस्थायी रूप से रखा है। महिला के हाथ पर ‘श्याम’ नाम का टैटू गुदा हुआ है, और बच्चा सर्दियों के गर्म कपड़े पहने हुए है। गोरमी पुलिस बच्चे के असली माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है। विवेचक मनोज कपासिया ने बताया कि बच्चे की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य पुलिस थानों में सूचना भेजी जा रही है।