रायगढ़, 19 मार्च। धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक बाइक चालक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतक अपने किसी पहचान के यहाँ शादी समारोह में शिरकत करने आया था, और बारात में शामिल होने के बाद अपने गृहग्राम रुवांफूल जा रहा था, उसी दौरान कापू मार्ग में घटना घट गई। युवक रूंवाफूल गांव का रहने वाला था जिसका नाम हीर सिंह बैगा पिता भोगसिंह बैगा आयु करीब 30 वर्ष जानकारी सामने आई है। खबर मुताबिक युवक धरमजयगढ़ के झूलनबर मोहल्ले में बारात में शामिल होने आया था और गांव के सरपंच की बाइक लेकर वापस अपने घर रुवांफूल जा रहा था तभी शराब दुकान के आगे स्थित बंजारी मंदिर के आस पास बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर गंभीर चोटिल हो गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस युवक की मौत के घटनाक्रम को लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
रायगढ़, 19 मार्च। धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक बाइक चालक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतक अपने किसी पहचान के यहाँ शादी समारोह में शिरकत करने आया था, और बारात में शामिल होने के बाद अपने गृहग्राम रुवांफूल जा रहा था, उसी दौरान कापू मार्ग में घटना घट गई। युवक रूंवाफूल गांव का रहने वाला था जिसका नाम हीर सिंह बैगा पिता भोगसिंह बैगा आयु करीब 30 वर्ष जानकारी सामने आई है। खबर मुताबिक युवक धरमजयगढ़ के झूलनबर मोहल्ले में बारात में शामिल होने आया था और गांव के सरपंच की बाइक लेकर वापस अपने घर रुवांफूल जा रहा था तभी शराब दुकान के आगे स्थित बंजारी मंदिर के आस पास बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर गंभीर चोटिल हो गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस युवक की मौत के घटनाक्रम को लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।